नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में युवाओं में एड्स जागरूकता विषय पर रेड रिबन क्लब के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के एल जाट ने बताया की मध्य प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी भोपाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय के युवाओं में एचआईवी एवं एड्स जागरूकता संबंधित गतिविधियों हेतु रेड रिबन क्लब का गठन किया जाता है और विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जाता है।महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. जे.सी. आर्य ने बताया की महाविद्यालय में "एड्स एवं मानव जीवन" विषय पर पोस्टर पेंटिंग, निबंध लेखन एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में हिना खान ने प्रथम स्थान, मनीषा ने द्वितीय स्थान तथा करिश्मा नागदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अर्जुन नागदा प्रथम रहे एवं साक्षी बैरागी ने द्वितीय द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एड्स जागरूकता विषय पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में दीपक गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सी.पी.पंवार, डॉ. यादवेंद्र सिंह सोलंकी, श्री संजीव थोरेचा, डॉ पुष्प कांत भटनागर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।