नीमच। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत रविवार को शहर भर के विभिन्न मंदिरों से सर्व हिन्दू सामाजिक संगठनों द्वरा अयोध्या से आए पूजित अक्षत की कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली गई।रविवार को सर्व हिंदू समाज द्वारा दोपहर 2 बजे के लगभग अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला जवाहर नगर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई गुजरी।इसी प्रकार आज ही के दिन रविवार को अक्षत कलश यात्रा शनि मंदिर घंटाघर बिचला गोपाल मंदिर से प्रारंभ हुई जो चूड़ी गली शीतला माता मंदिर मुरली मनोहर मंदिर कुमार गली बूढ़ा गोपाल मंदिर दिगंबर जैन मंदिर पार्श्वनाथ जैन मंदिर राम मंदिर बावड़ी वाले बालाजी मंदिर एवं शिव मंदिर भोलाराम कंपाउंड पर समाप्त हुई । इसी प्रकार एक और यात्रा दोपहर 1:00 बजे स्टेशन रोड स्थित शिव भंडार गणेश मंदिर से और महू रोड स्थित माधोपुरा बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुवे अलग अलग मंदिरों पर पहुंची जहां पूजित अक्षत कलश स्थापित किए गए।