logo

शासकीय महाविद्यालय जीरन में जिला स्तरीय खो-खो (महिला) का आयोजन: मनासा विजेता 

 जीरन मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय खो-खो (महिला) का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जीरन में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के पी जी कॉलेज नीमच, गर्ल्स डिग्री कॉलेज नीमच, शासकीय महाविद्यालय मनासा, आयोजक जीरन महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभागिता की। प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपा कुमावत व क्रीड़ा अधिकारी दिनेश सैनी ने बताया शासकीय महाविद्यालय जीरन में दो दिवसीय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मंगलवार को खो-खो (पुरुष) एवं बुधवार को महिला वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें में पहला मैच अग्रणी स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज नीमच तथा गर्ल्स डिग्री कॉलेज नीमच के बीच हुआ। उक्त मैच में पीजी कॉलेज ने गर्ल्स डिग्री कॉलेज पर जीत दर्ज की।  द्वितीय मैच शासकीय महाविद्यालय जीरन व शासकीय महाविद्यालय मनासा के बीच हुआ। जहाँ मनासा कॉलेज ने 5 पॉइंट से जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला मनासा कॉलेज व पीजी कॉलेज नीमच के बीच हुआ जिसमे मनासा कॉलेज ने पीजी कॉलेज को 5 पॉइंट व एक इनिंग से हराकर जिला स्तरीय महिला खो-खो पर जीत दर्ज की स्पर्धा के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजक संस्था व जिले के विभिन्न महाविद्यालय से आए क्रीड़ा अधिकारी संजीव थोरेचा पी. जी. नीमच, डॉ आशा पटेल व डॉ आशीष द्विवेदी मनासा, डॉ .ममता  खपेडिया व महेंद्र राव गर्ल्स कॉलेज नीमच एवं रेफरी प्रतूपाल सिंह एवं प्रकाश राठोर व समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे | संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में किया जाएगा।

Top