logo

कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, 3 किलोमीटर पैदल चले श्रद्धालु, सोमवार को होगा श्री राम कथा का शंखनाद,

नीमच। श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिवार एवं समस्त  भक्तगण कानाखेड़ा के तत्वाधान में नवें स्थापना दिवस एवं मकर संक्रांति के पावन उपलक्ष्य में क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना को लेकर श्री राम कथा व अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। राम कथा कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में 7 जनवरी रविवार सुबह 11 बजे ग्राम कान्हा खेड़ा स्थित श्री रामोला जी मंदिर से पूजा अर्चना व आरती के साथ मातृशक्ति द्वारा कलश  अमृत जल पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा दोपहर में पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर पहुंची जहां महाआरती के बाद अमृत प्रसाद वितरण किया गया।कलश यात्रा में मातृशक्ति लाल पीले परिधानों में अमृत जल कलश  शिरोधार्य किए हुए पैदल चलायमान थी।कलश यात्रा में श्री राम एवं पंचमुखी बालाजी के विभिन्न भजन कीर्तन की स्वर लहरिया बिखर रही थी।श्री राम कथा अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ 8 जनवरी सोमवार को श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर कानाखेड़ा परिसर में सुबह 11 से दोपहर 4बजे तक आयोजित होगा। श्री राम कथा के अमृत प्रवचन अनंत विभूषित हनुमंत द्वारा पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी धीरेंद्राचार्य जी महाराज चित्रकूट धाम के श्री मुख से प्रवाहित होंगे। कथा के निमित्त पंचमुखी बालाजी मंदिर को आकर्षक रंग रोगन से सजाया गया। मंदिर को लाल पीले फूल मालाओ से श्रृंगारित किया गया। पंचमुखी बालाजी मंदिर, यज्ञशाला नर्मदेश्वर महादेव मंदिर को भगवा ध्वजा से सजाया गया। रामायण परिसर में केसरिया बंदरवाल श्रृंगारित की गई। शाम होते ही पंचमुखी बालाजी मंदिर रंग-बिरंगे विद्युत साज सज्जा से जगमगाता है। श्री राम कथा के निमित्त राम कथा परिसर के समीप चकरी झूले डॉलर मेला भी आयोजित किया जा रहा  हैं। जिससे बच्चों का मनोरंजन होगा। मेंले में खिलौने एवं विभिन्न खान-पान की स्टाले भी सजेगी।

Top