नीमच। संस्कार वाटिका स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 08 जनवरी 2023 को ग्रुप द्वारा संस्कार वाटिका का लोकार्पण किया था और एक वर्ष पूर्ण होने पर ग्रुप साथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर पेड़ पौधों की सिंचाई की गई जिसमें मनोज नागोरी, महेंद्र जैन, रतन नाहर, नीरज लसोड़, नवरतन बाबेल एवं पवन लसोड़ द्वारा वाटिका की प्रथम वर्षगांठ के रूप में एक आयोजन किया,एक दिन पहले 07 जनवरी 2024 को रविवार को प्रातः सभी दंपत्ति बच्चों सहित एकत्रित हुए और हर्षोल्लास के साथ संस्कार वाटिका की प्रथम वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रश्न मंच एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। पेड़ पौधों को पानी पिलाने का सेवा कार्य भी किया गया। कार्यक्रम में पधारें सभी छोटे बच्चों के हाथों से प्रथम वर्षगांठ का केक सेलिब्रेशन करवाया गया। ग्रुप अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा आयोजक साथियों का माला द्वारा सभी साथियों का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि ग्रीन बेल्ट की भूमि जो की संस्थाओं को विकसित करने के लिए दी गई थी, इन संस्थाओं में एकमात्र जैन सोश्यल ग्रुप संस्कार द्वारा ही संस्कार वाटिका के रूप में विकास किया गया ।