नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 15 विनोबा गंज में एक नवजात शिशु के शव को कुत्ते नोचते हुए इधर-उधर लेकर भटकते रहे और फिर बिहार गंज में एक मकान की छत पर छोड़ गए। बताया जा रहा है कि नवजात शिशु का शव का पास ही बहाने वाले नाले में था जिसे स्वान इधर-उधर लेकर घूमते रहे और फिर बिहार गंज निवासी मोहन लाल के मकान पर छोड़ दिया।रहवासियों ने जब नवजात शिशु के शव को देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु का शव अपने कब्जे में लिया और उसे जिला अस्पताल लाया गया। उक्त नवजात शिशु का शव बालिका का बताया जा रहा है और यह कब से नाले में पड़ा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आशंका जताई जा रही है की बालिका होने के कारण ही मां बाप द्वारा उक्त नवजात को नाले के किनारे छोड़ दिया होगा जिसके बाद नवजात बालिका ने दम तोड़ दिया। जिसे स्वान इधर-उधर लेकर भटकते रहे। और मकान की छत पर छोड़ गए। उक्त मामले में कैंट पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।