logo

माहेश्वरी युवा संगठन नीमच के चुनाव सम्पन्न, कपिल माहेश्वरी अध्यक्ष, नितेश मंडोवरा सचिव, शुभम माहेश्वरी कोषाध्यक्ष चुने गए

नीमच। माहेश्वरी युवा संगठन के संरक्षक मनोज माहेश्वरी, अध्यक्ष अमन मंत्री सचिव पुनीत जागेटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि माहेश्वरी युवा संगठन के   सत्र 2024-26 के लिए चुनाव 7 फरवरी रविवार को माहेश्वरी भवन, कालानी हाल मे  युवा संगठन के सदस्यों एवं  चुनाव अधिकारी मनमोहन गट्टानी, दामोदर मूंदड़ा, गौरव गट्टानी, समाज अध्यक्ष सुरेश अजमेरा, सचिव नवीन गट्टानी की उपस्थिति में संपन्न हुए ।सर्वसहमति से कपिल  माहेश्वरी सोनी को आगामी सत्र 2024-26 के लिए अध्यक्ष , नितेश मंडोवरा को सचिव एवं शुभम माहेश्वरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। निवर्तमान अध्यक्ष अमन मंत्री ने अपने  उद्बोधन में उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यक्रमो की जानकारी दि एवं सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। निर्वाचन कार्यक्रम में मनीष माहेश्वरी, मितेश गट्टानी,अमन मंत्री, पुनीत जागेटिया, विनीत अजमेरा, पराग सारड़ा, पीयूष काबरा,हर्षित खटोड़, गिरिराज बाहेती,अजय झंवर,अक्षित माहेश्वरी,आयुष दरक, कपिल अजमेरा,हर्षित काबरा, महेश समदानी,राजेश समदानी,प्रकाश मूंदड़ा,मयंक झंवर,दीपक नवलखा,सुरेश कासट, महेश तोतला,अनुज कालानी,प्रतीक मंत्री,हर्षित अजमेरा, विनय तोतला आदि सदस्य मौजूद थे।

Top