logo

जिला स्तरीय संम्मेलन हेतु बैठक संपन्न, शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का नीमच होगा आगम

नीमच अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय संगठन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा नीमच  द्वारा फरवरी माह में शिक्षकों का एक वृहद सम्मेंलन करने हेतु, सिंधी शाला नीमच में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिला सम्मेलन में मध्य प्रदेश शासन के  शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह  को नीमच में लाने की तैयारी प्रारंभ हो गई है।बैठक विजय तिवारी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ हुई ,संगठन गीत जगदीश बारिवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में गत माह संपन्न हुई जिला कार्यकारणी की बैठक की कार्यवाही का वाचन जिला सचिव सुनील शर्मा द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह जैन प्रांतीय सचिव श्रीमती कुसुम शर्मा ,संभागीय अध्यक्ष विनोद कुमार पूनी , बंसीलाल प्रजापत, अनिल तोतला , बलवंत सिंह हाडा , श्रीमती भारती बैरागी , श्रीमती कमला पालीवाल, रोशन लाल जैन , लाल सिंह जाट , गोपाल जोशी आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया। कार्यक्रम सुव्यवस्थित  संचालित करने के लिए समितियों का गठन किया गया l 
कर्तव्य बोध कार्यक्रम निम्नानुसार समारोह पूर्वक मनाया जाने का निर्णय किया गया।जिसमे विकासखंड नीमच एवं तहसील जीरन का कार्यक्रम नीमच में  11 जनवरी 2024,जावद विकासखंड का कार्यक्रम मोरवन में 12 जनवरी 24
एवं मनासा विकासखंड का मनासा में 11 जनवरी 24 को आयोजित किया जाएगा lबैठक में तीनों विकासखंड  एवं सभी तहसीलों नगरों के कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे l

Top