सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिंगोली में 12 जनवरी शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस पर विद्यालय में सुर्य नमस्कार व समता,पीटी प्रदर्शन किया गया।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निशांत जोशी (सांसद प्रतिनिधि) राधेश्याम तिवारी (पप्पु जी) उपस्थित रहे।निशांत जोशी ने युवा दिवस पर भैया/बहिनों को संबोधित करते हुए विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने अपने उद्धबोधन में बालकों को बताया कि हमें हमारे शरीर को स्वस्थ व बलिष्ठ बनाना चाहिए तभी हम भारत को परम वैभव पर पहुंचा पाएंगे।समता प्रदर्शन,योग प्रदर्शन,संगीत के साथ पीटी प्रदर्शन और सभी विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया।कार्यक्रम की रूपरेखा दिलीप शर्मा द्वारा बताई गई।अतिथि परिचय मनीष पटवा द्वारा कराया गया।कार्यक्रम का संचालन प्राची तिवारी ने किया।आभार प्रदर्शन विद्यालय वरिष्ठ आचार्य रितेश कछाला ने किया।