logo

भारत विकास परिषद शाखा नीमच ने मनाई युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती

नीमच।।सेवा संस्कार मे अग्रणी भारत विकास परिषद परिवार शाखा नीमच द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत  स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शुक्रवार को  ऊनकी प्रतिमा उत्क्रष्ट विघालय मे परिषद परिवार द्वारा ही लगाई गयी थी पर माल्यार्पण किया व स्वामी जी द्वारा पूरे विश्व को जो संदेश दिया गया उसे याद किया गया और उनके प्रेरणादायक वचन सभी को याद दिलाए गये।ज्ञात हो कि रामक्रष्ण परमहंस के सुयोग्य शिष्य रहे स्वामी विवेकानंद को सम्मानित करने के लिए 12 जनवरी का दिन विश्व युवा दिवस के रुप मे मनाया जाता है।जिसको लेकर प्रतिवर्ष भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया जाता है कार्यक्रम मे शाखा सदस्य अध्यक्ष डॉ मनीष चमडिया, सचिव सुशील गट्टानी, पिंटू शर्मा, मनोज माहेश्वरी, संदीप खाबिया , रवि पोरवाल, रीजनल सचिव सुनील सिंहल, प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा ,पंंकज दुबे,  अशोक मंगल, राजेश जायसवाल, अशोक अग्रवाल (एलआईसी), पुरुषोत्तम गुप्ता ,जीतू शक्तावत,  कमल गोयल, मुकेश डबकरा, विश्वास खंडेलवाल, नरेश मेहरा ,मधुसूदन खंडेलवाल , आशीष मित्तल, सतीश गोयल, राजेश गट्टानी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर आदि सदस्य मौजूद थे।

Top