सिंगोली(माधवीराजे)।नगर परिषद सिंगोली क्षेत्र अंतर्गत समस्त जनता व महानुभावों को सूचित किया जाता है कि जो लोग आयुष्मान कार्ड योजना हेतु पात्र है वे अपने वार्ड की सबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व वार्ड प्रभारी से संपर्क कर एवं सूची में अपना नाम चेक करके निकाय द्वारा आयोजित विशेष कैम्प/शिविर दिनाँक 13 जनवरी 2024 शनिवार को पद्मावती सामुदायिक भवन एवं 14 जनवरी 2024 रविवार को शासकीय कन्या उ. मा. वि. सिंगोली मे प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।नगर परिषद सिंगोली द्वारा आव्हान किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में पात्र हितग्राही उक्त दोनों शिविर में अपना आधार कार्ड,समग्र आईडी,मोबाइल नंबर लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाये।