logo

108 में गूंजी  किलकारी,बालिका ने लिया जन्म

नीमच।मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा पति दशरथ उम्र 23 वर्ष निवासी गांव महुड़िया जिला नीमच को जिला अस्पताल नीमच से मेडिकल कॉलेज रतलाम के लिए रेफर किया था उक्त महिला को रास्ते में मंदसौर के करीब जाते जाते अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने लगी।जिसपर इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशयन 108 स्टाफ आशीष शर्मा एवम पायलट भगवानदास बैरागी द्वारा मंदसौर बायपास पर गाड़ी रोककर  सफल डिलेवरी करवाई और  महिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया।जिसके बाद जच्चा  और बच्चा को नजदीकी अस्पताल जिला हॉस्पिटल मंदसौर भर्ती करवाया गया जहा जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है

Top