logo

यूरिया बेग का वजन घटाया है तो उसकी कीमत भी घटाना होगी- श्री पाटीदार

सिंगोली(माधवीराजे)।साल 2022 तक किसान की आमदनी दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा की केंद्र सरकार ने आमदनी की बजाए फसल तैयार करने में होने वाले खर्चों को दोगुना कर दिया है।यूरिया के कट्टे का वजन घटाते-घटाते 50 से 40 किलोग्राम पर ले आए हैं।यूरिया बैग का घटा वजन किसान के लिए घाटे का सौदा बन गया है इससे फसल पर आने वाली लागत में बढ़ोतरी से कोई नहीं रोक सकता।यह आरोप जावद क्षेत्र के कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने लगाया।वे 12 जनवरी शुक्रवार को अथवां खुर्द में श्रीमदभागवत कथा श्रवण करने के बाद उपस्थित किसानों के बीच चर्चा कर रहे थे।जावद जनपद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने किसानों को बताया कि कान खोलकर सुन लेना भाजपा सरकार यूरिया के बैग का वजन 40 किलोग्राम करना भाजपा की केंद्र सरकार का सरासर किसान विरोधी कदम है।अन्नदाता का किसी न किसी बहाने उत्पीड़न करने में इन्हें आनंद आता है इसलिए पहले यूरिया के 50 किलोग्राम वाले बैग का वजन घटाकर 45 किलोग्राम किया गया और अब उसी बैग को पांच किलोग्राम और घटाते हुए 40 किलोग्राम पर ले आए ऐसे किसान विरोधी फरमान को कांग्रेस कभी बर्दास्त नही करेगी।श्री पाटीदार ने बताया कि यूरिया खाद के वेग का वजन घटाया तो उसकी कीमत भी घटना होगी किसानों से कम वजन और कीमत वही वसूली जाती है तो कांग्रेस पार्टी गांव से लेकर प्रदेश तक आंदोलन करेगी।

Top