logo

नाली निर्माण के दौरान हुआ था विवाद, प्रशासन ने कुंडली खंगाली तो पूरा कॉम्पलेक्स ही अवैध निकला

नीमच। रतलाम ज़िले के ढोढर में प्रशासन ने लालाओं के शापिंग काम्पलेक्स पर बुलडोजर चला दिया। ताबड़तोड़ दो पोकलेन और चार जेसीबी लगाकर शाम होते-होते काम्पलेक्स को ढहा दिया । प्रशासन की कार्रवाई पर खुद सीएम ने ट्वीट किया । उल्‍लेखनीय है कि रतलाम जिले के ढोढर में प्रशासन ने 99 साल की लीज की भूमि पर बनी 106 दुकानों को जमीदोज कर दिया। जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया कि लीज का उद्देश्‍य जिनिंग फैक्‍ट्री संचालन करना था। मूलत: ये सरकारी भूमि हैं, खरीदी या बेची नहीं जा सकती। इसलिए रजिस्‍ट्री मान्‍य नहीं। पंचायत के संपत्तिकर रजिस्‍टर के नाम जरूर हैं लेकिन ये स्‍वामित्‍व और निर्माण परमिशन का आधार नहीं हैं। बिना अनुमति निर्माण होने से कॉम्‍प्‍लेक्‍स तोड़ा है। जानकारी अनुसार ढोढर के जनता काम्पलेक्स को अवैध बताते हुए प्रशासन ने वहां नोटिस चस्पा करवाए तो किराएदार और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फिर कुछ पुलिसकर्मियों से उनको पता चला कि इस शापिंग काम्पलेक्स पर सुबह बुलडोजर चल ही जाएगा। पुलिस के अनुसार जिस जमीन पर यह काम्पलेक्स बना हैं उनमें अधिकांश पर मारपीट, मादक पदार्थो की तस्करी, जानलेवा हमला करने, आर्म्‍स एक्ट अन्‍य धाराओं में केस दर्ज है। इसलिए माफिया विरुद्घ अभियान में यह कार्रवाई हुई है। ढोढर में यह कार्रवाई करके प्रशासन ने दिखा दिया है कि नियम तोड़ने वालों या अनदेखी करने वालों या फिर साँठगाँठ के महल खड़े करने वालों पर आज नही तो कल कार्रवाई तो होना ही है।

Top