logo

सिंगोली में फिर शुरू हुई रिमझिम बारिश 

सिंगोली।05 जनवरी बुधवार को दिन में छाए बादलों के बाद देर शाम को मौसम ने करवट बदली और रात लगभग 12.30 बजे बाद से कुछ देर तक बूँदाबादी हुई  जो बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात में रुक रुक कर होती रही वहीं 06 जनवरी गुरुवार को अलसुबह से भी रुक रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है जो समाचार लिखे जाने तक जारी है जिससे मौसम में ठण्डक घुल गई है।उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा भी बारिश को लेकर आशंका जताई गई थी और मौसम विभाग द्वारा किया गया पूर्वानुमान सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।गौरतलब है कि पिछले महीने में भी 18 और 19 नवम्बर को दो दिन तक लगातार मुआवठे की बारिश हुई थी और दिसम्बर महीने के आखिरी सप्ताह या यूँ कहें कि साल 2021 के आखिरी दिनों में भी मुआवठे की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली थी और नए साल 2022 की शुरुआत में ही 06 जनवरी से बारिश ने एक बार फिर अपना काम शुरू कर दिया है।हांलाकि इस बारिश से फसलों पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो आगामी समय में ही किसान जानकारी दे सकेंगे लेकिन फिलहाल तो मौसम की करवट बदल लेने से वातावरण पूरी तरह से ठण्डा हो गया है।बेमौसम बरसात के चलते तापमान में आई गिरावट के कारण ठण्ड बढ़ जाने से सिंगोली कस्बे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

Top