logo

महिला हस्तकला व बांधनी रोजगार  प्रशिक्षण शिविर में 28 महिलाओं ने सिखी कपड़े रंगने की कला ,

नीमच।साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन नीमच द्वारा सामाजिक व खेल  क्षेत्र के साथ- साथ महिलाओं को अत्यधिक रोजगार के अवसर हेतु प्रयत्नशील के उद्देश्य से कार्य कर रही है। जिसमें महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, जिससे कि वह अपना ओर अपने परिवार का भरण पोषण कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके। इसी कड़ी में साक्षी फाउंडेशन आज के समय मे विलुप्त होती कला को साकार करने जा रही है। जिसके अंर्तगत संस्था द्वारा महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए 5 जनवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 तक नगर पालिका के सामने चंद्र भवन अंतर्गत साक्षी फाउंडेशन कार्यालय पर  45 दिवसीय महिला हस्तकला व बांधनी प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें 28 महिलाओं ने बंधेज तारापुर की कला की कलाकृतियां एवं कपड़े रखने की विधि को बारीकी से सीखा।साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फ़ाउंडेशन द्वारा आप अपने घर में अपना बिजनेस कैसे शुरू कर सकती है शिविर में आपको स्वयं सहायता समूह से जोड़ कर शासन की योजनाएं व 45 दिन का प्रशिक्षण बांधनी तारापुर की ब्लाक प्रिंट उससे सलवार सूट, दुपट्टा, बेडशीट , स्कार्प आदि बहुत सारी आइटम एक छत के नीचे सीखकर 200 से 1000 रुपए कमा सकते हैं इस दौरान प्रशिक्षणकर्ता उमेश मरकरा द्वारा सभी महिलाओं को बांधनी कला व शिविर के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आयोजनकर्ता व संस्था के अध्यक्ष संतोष चौपड़ा द्वारा साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन किन- किन क्षेत्रो में कार्य कर रही है व साथ ही साथ किस तरह से रोजगार हेतु प्रयास कर रही है उसके बारे में विवरण किया गया। वही इस 45 दिन के शिविर को संभालने वाली सांक्षी फाउंडेशन के द्वारा  शिविर को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि करीबन 40 महिलाओं के चार ग्रुप बनाये गए।जिनको स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा।
इस प्रशिक्षण में भागीदारी के लिए शहर एवं आसपास के गांव की महिलाएं उपस्थित रही। इस शिविर के अंर्तगत हस्तकला, बांधनी कला का प्रशिक्षण उमेश मरकरा तारापुर वाले द्वारा दिया जा रहा है।

Top