logo

टैगोर व शिवाजी बस्ती सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकली अक्षत कलश शोभायात्रा

नीमच। अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित श्री राम जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत 14 जनवरी मकर संक्रांति रविवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शोभा यात्राओं का आयोजन किया गया, अभियान की पावन श्रृंखला में रविवार सुबह 11:00 बजे बारादरी चौराहा स्थित नया बाजार के समीप श्री बड़े बालाजी मंदिर से विधिवत आरती के बाद टैगोर बस्ती क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों द्वारा अमृत कलश यात्रा प्रारंभ की गई जो विनोबा गंज गिहारा मोहल्ला बिहार गंज घंटाघर कमल चौक सिंधी कॉलोनी होते हुवे पुनः बड़े बालाजी मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का विसर्जन किया गया, इस शोभायात्रा में महिलाएं लाल चुनरी में तथा पुरुष सफेद कुर्ता पजामा में सहभागी बने। इसी प्रकार शिवाजी बस्ती की शोभायात्रा भी दोपहर 1:00 बजे शिवजी बस्ती मंशापूर्ण बालाजी से प्रारंभ होकर शिक्षक कॉलोनी सेवा बस्ती के सामने भागेश्वर मंदिर रोड गायत्री माता मंदिर शनि देव मंदिर से विरपार्क रोड़ जैन भवन शिवाजी संघ स्थान पर पहुंची जहां शोभा यात्रा का समापन प्रसाद वितरण से किया गया। शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे श्री राम लक्ष्मण हनुमान और माता सीता का रूप धारण कर शामिल हुए थे।

Top