सिंगोली(माधवीराजे)।नीमच जिले के अंतिम छोर सिंगोली से 30 किमी की दूरी पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूँ तहसील के ग्राम काटूंदा में श्री शनि मंदिर कलश,ध्वजा दंड,मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं पंच दिवसीय शनि महाराज पंच कुंडीय यज्ञ का आयोजन संत नागेश्वरदास जी शास्त्री एवं उपआचार्य पं. अखिलेश जी दुबे के सानिध्य में 21 जनवरी से 25 जनवरी तक रखा गया है जिसके अंतर्गत पौष शुक्ल पक्ष रविवार 21 जनवरी को कलशयात्रा,हेमाद्री स्नान,गणपति पूजन,षोडशमातृ का पूजन मंडप प्रवेश सोमवार 22 जनवरी को अग्निवास,अग्नि प्रवेश,मंगलवार 23 जनवरी को शनि मंत्र हवन,मूर्तिवास,बुधवार 24 जनवरी को सवा लाख शनि मंत्र हवन एवं गुरूवार 25 जनवरी को पुष्य नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:17 से 1:01 मूर्ति स्थापना के साथ पूर्णाहुति होगी जिसके बाद शनि महाराज की महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।विस्तृत जानकारी देते हुए शनि महाराज मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के व्यवस्थापक आनन्द शर्मा ने सभी भक्तजनों से आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल गोकुल गौशाला श्री बानोड़ा बालाजी रोड़ काटूंदा पधारकर महाप्रसादी का लाभ लें।