logo

फाटक क्रमांक 126 से ग्राम जाने वाले बंद मार्ग को शरू करने की मांग,ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,किया प्रदर्

नीमच जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम जमुनिया से ग्राम लखमी जाने हेतु फ़ाटक क्रमांक 126 का मार्ग रेलवे द्वारा विगत लंबे समय से बंद किया गया है जिसके कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और करीब 10 से 15 किलोमीटर का लंबा सफर तय कर गांव में पहुंचना पड़ रहा है उक्त मार्ग को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर सोमवार को आस पास के ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुवे फाटक क्रमांक 126 के यहां एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया और मार्ग प्रारम्भ करने की मांग की,ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जमुनिया कला से ग्राम लखमी जाने वाली सड़क काफी पुरानी है उस मार्ग से किसान,ग्रामीण ओर स्कूली बच्चे व अन्य लोगो का आवागमन होता हैं ग्राम जमुनिया कला से लखमी जाने वाली सड़क रेलवे फाटक क्रमांक 126 से होकर गुजरती है जिसको वर्ष 2015 में रेलवे विभाग द्वारा फाटक लगाकर बंद कर दिया गया जिसकी वजह से गांव का संपर्क टूट गया है तथा ग्राम जमुनिया कला से किसानों को खेतों पर जाने के लिए करीब 10 से 15 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है मार्ग को खोलने के लिए कई बार ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया था परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं होने के कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में भी आवेदन देकर मार्ग प्रारंभ करने की मांग की थी परंतु आवेदन पर भी कोई सुनवाई नहीं होने के कारण आज ग्रामीण बड़ी संख्या में फाटक क्रमांक 126 के समय एकत्रित हुए थे जहां उनके द्वारा मार्ग खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Top