logo

खेल मैदान को आवंटित शासकीय भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण,ग्राम कनावटी में चला बुल्डोजर,

नीमच। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कनावटी में खेल मैदान के लिए आवंटित शासकीय भूमि पर एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर गुमटियां लगा ली गई और मांस सहित अन्य व्यापार किया जा रहा था जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को निरंतर मिल रही थी उक्त शिकायतों के निराकरण में जिला कलेक्टर द्वारा बेदखली के आदेश जारी किए गए और 8 दिन का समय भी दिया गया परंतु जब आठ दिन बाद अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया तो मंगलवार को तहसीलदार संजय मालवीय कैंट थाना प्रभारी पुलिस बाल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार संजय मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कनावटी में सर्वे नंबर 264 338 आरी की भूमि खेल मैदान के लिए आवंटित थी जिस पर करीब 16 लोगों ने कब्जा कर गुमटियां रख कर व्यापार किया जा रहा था जिसकी शिकायत प्रशासन को मिली थी और मामले में बेदखली के आदेश भी हुए बेदखली आदेश के बाद 8 दिन का समय भी दिया गया परंतु जब अतिक्रमण नहीं हटा तो आज प्रशासन द्वारा यहां से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है यहां मौजूद सभी लोगों के दस्तावेज भी जाचे गए थे परंतु उनके पास किसी भी प्रकार का वेद दस्तावेज यहां नहीं पाया गया जिस पर बेदखली की कार्यवाही की गई है।

 

 

 

Top