logo

रामलला के स्वागत को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में चला सफाई अभियान

नीमच अयोध्‍या  में दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रस्‍तावित भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्‍ठा कार्यक्रम के तारतम्‍य में शासन निर्देशानुसार कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद के नेतृत्व में शासकीय कार्यालयों में दिनांक 16 से 21 जनवरी 2024 तक विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहा है।इस ऐतिहासिक पावन मौके पर तमाम मंदिरों के साथ-साथ शासकीय कार्यालयों में भी साफ-सफाई के लिए प्रशासन ने मुहिम छेड़ी है इस क्रम में आज दिनांक 16 जनवरी मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद द्वारा स्‍वयं हाथ में झाडू थाम कर इस अभियान की शुरूवात जिला पंचायत परिसर में सुबह 9.30 बजे से11.00 बजे तक सफाई अभियान चलाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को संदेश दिया गया कि दिनांक 16 से 21 जनवरी तक सभी सरकारीइमारतों, स्‍कूल एवं कॉलेजों में साफ -सफाई एवं साज-सज्‍जा कि जाए, तथा दिनांक 21 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक समस्‍त शासकीय कार्यालयों में रोशनी की व्‍यवस्‍था की जाए। अभियान के तहत जिला पंचायत परिसर एवं बगीचें की साफ-सफाई में जिला पंचायत के अधिकारियों/कर्मचारियों दवारा श्रमदान किया गया।

Top