सिंगोली(माधवीराजे)।श्री महावीर नेत्र शिविर सेवा समिति झांतला के सौजन्य से श्री लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर द्वारा 16 जनवरी 2024 मंगलवार को सिंगोली से 6 किलोमीटर की दूरी पर नीमच सिंगोली रोड पर स्थित नारायण गौशाला कछाला में विशाल नेत्र प्रशिक्षण एवं निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।नारायण गौशाला समिति अध्यक्ष शंकरलाल धाकड़ ने बताया कि 16 जनवरी 2024 मंगलवार को निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया जिसमें 165 रोगियों ने अपने पंजीयन के साथ जांच करवाई।जांच के दौरान 91 रोगियों को ऑपरेशन योग्य पाया।श्री धाकड़ ने बताया कि शिविर में मरीज को लाने ले जाने व आवास भोजन की व्यवस्था और मरीज के साथ एक व्यक्ति की संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क रहेगी साथ ही शिविर में भर्ती मरीजों के लिए लेंस,दवाईयां,काला चश्मा और भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा निःशुल्क रखी गई है।गौशाला समितिअध्यक्ष शंकरलाल धाकड़ ने बताया कि ऑपरेशन लायक कुल 91 रोगियों के चयन के बाद मंगलवार को 41 मरीज को लेकर बस को रवानगी दे दी गयी है वहीं शेष 51 रोगियों को 18 जनवरी को श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर भेज दिया जायेगा।मंगलवार को रेफर किये गए मरीज 18 जनवरी को अपना निःशुल्क इलाज करवाकर पुनः नारायण गौशाला आकर अपने -अपने घर सकुशल पहुचेंगे।