logo

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर चमत्कारी बालाजी मंदिर पर जलसे के साथ होगा ध्वजारोहण!

नीमच ।रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर इंदिरा नगर स्थित चमत्कारी बालाजी मंदिर से दिनांक 22 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे ऐतिहासिक ध्वजा यात्रा पूरे इंदिरा नगर व गली मोहल्ले में विचरण करती हुई गणेश मंदिर होते हुए चमत्कारी बालाजी मंदिर पर संपन्न होगी!चमत्कारी बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश लक्षकार,ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर चमत्कारी बालाजी पर रखे गए आयोजनों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 22 जनवरी के दिन यहां विशाल छप्पन भोग का आयोजन रहेगा व दोपहर 2:00 बजे महिला मंडल द्वारा भगवान श्री राम के भजन कीर्तन किए जाएंगे उसके पश्चात दोपहर 4:00 से 6:00 बजे तक समिति द्वारा सुंदरकांड केकार्यक्रम का आयोजन रहेगा एवं शाम को 7:00 बजे आरती के पश्चात एक भव्य आतिशबाजी की जाकर बड़े धूमधाम से प्रभु श्री राम का जन्म स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से पूरे इंदिरा नगर निवासी व पूरा शहर अतिथि रहेगा इसी क्रम में वार्ड नंबर 8 इंदिरा नगर भगवानपुर वार्ड नंबर 8  के पार्षद दुर्गा शंकर व राष्ट्रीय कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार की देखरेख में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तक नगर पालिका वार्ड नंबर 8 के   द्वारा इंदिरा नगर स्थित सभी मंदिरो पर नगर पालिका कर्मचारी यो के द्वारा सुचारू रूप साफ-सफाई का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।इस दौरान उपाध्यक्ष प्रभुलाल शर्मा, सचिव देवेंद्रसिंह चौहान, सहसचिव अनिल राणा, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, प्रचार मंत्री कैलाश निनामा, पंकज मालवीय, संगठन मंत्री अनिल परमार, सलाहकार दिलीप सिसोदिया, अजय शुक्ला, वार्ड पार्षद दुर्गा शंकर, कल्याण कमल में समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, एवं नगर पालिका दरोगा शिव पारचे व कर्मचारी भैरू, विकास, अरुण, परमेश्वर, भाययु, पूजा बाई,पिंकी बाई आदि उपस्थित रहे।

Top