नीमच।प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ेही हर्ष उल्लास एव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।जिसको लेकर पूर्व में जिला प्रसाशन की बैठक का आयोजन हो चुका है वही अब परेड ग्राउंड शाश्किय बलका उमावि क्रमांक 2 में पुलिस विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस परेड हेतु अपना पूर्वा अभ्यास प्राम्भ किया गया है।जिसमे प्रति दिन पुलिस विभाग, वन विभाग,होमगार्ड सहित अन्य प्लाटून द्वरा प्रातः 9 बजे से ओर शाम 4 बजे से परेड रिहर्सल की जा रही है।सूबेदार धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुवे बताया कि गणतंत्र दिवस परेड को लेकर परेड ग्राउंड में रिहर्सल 15 जनवरी से प्रारंभ की गई है इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 12 से 13 प्लाटून सीआरपीएफ जिला पुलिस बल महिला एवं पुरुष एनसीसी सीएसएफ होमगार्ड रेड क्रॉस एससीपीसी स्काउट गाइड वन विभाग शौर्य दल सहित विभिन्न स्कूलों के प्लाटून शामिल होंगे। जिनके द्वारा प्रतिदिन गणतंत्र दिवस परेड हेतु रिहर्सल परेड ग्राउंड में कराई जा रही है परेड की फाइनल रिहर्सल 24 जनवरी को पुलिस अधीक्षक एवं आला अधिकारियों के समक्ष की जाएगी।