logo

कलेक्‍टर,एडीएम, एवं सीईओ ने हाथ में थामी झाडू अपने हाथों से उठाया कचरा,अयोध्‍या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा के उपलक्ष्‍य में कलेक्‍टोरेट में चला स्‍वच्‍छता अभियान

नीमच।अयोध्‍या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा महोत्‍सव के उपलक्ष्‍य में प्रदेश के साथ नीमच जिले में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ  गुरूप्रसाद एवं जिला अधिकारियों ने बुधवार को अपने हाथ में झाडू थाम कर, कलेक्‍टोरेट परिसर, संयुक्‍त तहसील कार्यालय परिसर नीमच में साफ-सफाई की।कलेक्‍टर, एडीएम एवं अन्‍य अधिकारी-कर्मचारियो ने अपने हाथों से कचरा उठाकर, परिसर की साफ सफाई कर, स्‍वच्‍छता का संदेश दिया।जिले में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत विभिन्‍न शासकीय कार्यालयों और मंदिर परिसरों की साफ सफाई जन सहयोग से की जाकर, नागरिकों को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया जा रहा है। इस अभियान में आमजन भी अपनी सक्रीय भागीदारी निभा रहे है।कलेक्‍टर दिनेश जैन ,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने संयुक्‍त तहसील कार्यालय परिसर में अधिकारी कर्मचारियों के साथ पौधारोपण भी किया।साथ ही कलेक्‍टोरेट परिसर स्थित बालाजी मंदिर परिसर में भी कलेक्‍टर एवं एडीएम ने स्‍वच्‍छता अभियान के तहत मंदिर परिसर की साफ सफाई की। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार प्रेमशंकर पटेल, सहायक आयुक्‍त सहाकारिता राजू डाबर, सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित थे।

Top