logo

सिंगोली महाविद्यालय में चलाया साफ-सफाई अभियान

सिंगोली(माधवीराजे)।श्री वीरेंद्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में आज दिनांक 17-01-2024 को उच्च शिक्षा विभाग एवं शासनादेशानुसार राष्ट्र के गौरव एवं आदर्श के प्रतीक भगवान श्रीराम की आयोध्याजी धाम में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई अभियान कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी की उपस्थिति में कराया गया।इस कार्यक्रम में अधिक संख्या में विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर की वृहद पैमाने पर साफ-सफाई की गई।छात्र-छात्राओं के साथ ही महाविद्यालय के डॉ. भरतलाल चौहान,डॉ. परमलाल अहिरवार, डॉ. शैलेष पहाड़े,डॉ. जयसिंह यादव,डॉ. हरिप्रकाश मिश्र, ग्रंथपाल रामबाबू शर्मा,डॉ. जावेद हुसैन क़ुरैशी,विजयकुमार टांक एवं गुणबाला पाराशर द्वारा भी इस अभियान में साफ-सफाई कर सहयोग प्रदान किया गया।

Top