नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हाट मैदान में 21 जनवरी को एक 64 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अचैत अवस्था में मिला।जिसकी सूचना उसके पड़ोसी शंभूलाल द्वरा पुलिस को दी गई,जिसपर आरक्षक राजेश चौधरी मोके पर पहुचे ओर पड़ोसी व पुलिस द्वरा उक्त व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसकी मौत की पुष्टि की।जिसके बाद म्रतक व्यक्ति का शव चिर ग्रह में रखा गया है।म्रतक के पास मीले दस्तावेजो के आधार पर मृतक की पहचान नंदराम पिता छोगा माली 64 वर्ष निवासी वार्ड- 33 पशु हाट मैदान के रूप में हुई है।वही पड़ोसी शंभूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, उक्त मृतक बुजुर्ग पिछले करीब 10 से 12 वर्षो से हाट मैदान में ही झोपड़ी बनाकर रहता था, जो भिक्षावृति कर अपना जीवन यापन करता था।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।केंट पुलिस ने अपील की है कि उक्त मृतक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानकारी प्राप्त हिती है तो जिला अस्पताल चैकी मोबाइल नंबर-9755603676,या केंट थाना मो 704914 2010 और 704914 21 10 पर सूचना दे।