logo

नीमच से अयोध्या के लिए साइकिल से रवाना हुवे रामभक्त राम पहलवान,1 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर 8 दिन में पहुचेंगे अयोध्या

नीमच। अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी को संपन्न की गई,जिसके बाद अब राम भक्त अपने-अपने स्तर पर अयोध्या की यात्रा और प्रभु श्री राम के दर्शन को आतुर है ऐसे ही एक राम भक्त रामलाल के दर्शन हेतु मंगलवार को नीमच से साइकिल द्वारा अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। यह राम भक्त नीमच से अयोध्या की करीब 950 किलोमीटर की यात्रा 8 दिनों में पूरी कर अयोध्या पहुंचेंगे।जिनका ईस्ट मित्रों द्वारा जगह-जगह पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया और मंगल यात्रा की कामना की गई। नीमच जिले के ग्राम दारू खेड़ा निवासी राममनदीप चौहान उर्फ राम पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 500 वर्ष बाद रामलला अयोध्या लौटे हैं और रामलाल के मंदिर स्थापना की कल्पना की कार सेवको द्वरा गई थी जब हम पैदा भी नहीं हुए थे आज रामलीला अयोध्या में लौटे हैं और उनकी स्थापना हुई है इस खुशी में देश में अमन चैन सुख शांति की कामना को लेकर मेरे द्वारा नीमच से अयोध्या की करीब 1000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की जा रही है यह यात्रा करीब 8 दिन में पूरी होगी यह साइकिल यात्रा नीमच किलेश्वर महादेव मंदिर भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर प्रारंभ की गई है इसके बाद शहर के विभिन्न मंदिरों पर दर्शन करते हुए अयोध्या के लिए रवाना हो रहा हु।

Top