सिंगोली(माधवीराजे)।स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर विद्यानगर,सिंगोली में सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई गई।सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर बाल संसद के सदस्य,विद्यालय के प्राचार्य धर्मचंद गेहलोत तथा सभी आचार्य परिवार ने प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर जन्म दिवस मनाया।कार्यक्रम की भूमिका मनीष पटवा ने रखी।सुभाषचंद्र बोस के जीवन परिचय के बारे में प्राची तिवारी ने बताया तथा प्रोजेक्ट पर सुभाष चंद्र बोस से जुड़े महत्त्वपूर्ण तथ्यों के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया गया। सभी विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रश्न किए गए।सुभाषचंद्र बोस से जुड़े प्रश्नों पर सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार दिए गए।विद्यार्थियों ने दिल्ली चलो तथा तुम मुझे खून दो में तुम्हे आजादी दिलाऊंगा नारों के साथ सुभाषचंद्र बोस को नमन किया।