logo

गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण,एडीएम नेहा मीना एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सिसौदिया की उपस्थिति में अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न

नीमच में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परांगत गरिमा के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रं.-2 नीमच पर आयोजित होगा। समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योंजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित झांकियां निकाली जाएगी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः 8 बजें ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में प्रातः9.00 बजे कलेक्टर दिनेश जैन ध्वजारोहण कर, आयोजित भव्य परेड की सलामी लेंगे तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेगें। परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों और वन विभाग, नगर सेना एंव एन.सी.सी.सीनियर डिवीजन स्काउट की टुकडी भी शामिल होगी।इस अवसर पर नगरपालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, जिला पंचायत, उद्यानिकी, जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी, महिला एंव बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा विकास गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झांकिया भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस पर ग्राम स्तर पर भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें और स्कूली बच्चों की प्रभात फैरी भी निकाली जायेगी।अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना पुलिस अधीक्षक अमितकुमार तौलानी की उपस्थिति में गंणतत्र दिवस समारोह की तैयारियों की फुल ड्रेस रिहर्सल(अंतिमपूर्वाभ्यास)बुधवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 नीमच के मैदान पर किया गया। इस अंतिम पूर्वाभ्यास में सभी टुकडियों ने मार्च पास्ट परेड एवं विभिन्‍न विदयालयों के छात्र-छात्राओं सहित दिव्‍यांग बच्‍चों ने देश भक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुत दी। अपर कलेक्टर एवं सी.एस.पी. ने परेड का निरीक्षण कर, परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर सुश्री नेहामीना, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया,सयुक्‍त कलेक्‍टर,राजेशशाह, डिप्‍टी कलेक्‍टर संजीव साहू, सुश्री किरण आंजना, एसडीएम डॉ.ममता खेडे,तहसीलदार  प्रेमशंकर पटेल, डॉ.राजेश पाटीदार ,नगर पालिका सीएमओ महेन्‍द्र वशिष्‍ठ, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थें

Top