नीमच । संतोष पिता रमेश चंद्र मेघवाल निवासी ग्राम बनड़ा की हत्या के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया को सोपा,जिसमें बहुजन समाज पार्टी ने बताया कि संतोष पिता रमेश चंद्र मेघवाल निवासी ग्राम बनड़ा तहसील रामपुर का रहने वाला था जो की ग्राम डुंगलावदा में स्थित कर्नाटक महाराष्ट्र रोड लाइन ट्रांसपोर्ट पर कर्मचारी के रूप में कार्यरत था जिसकी 21 जनवरी की रात को हत्या कर लाश ट्रांसपोर्ट के अंदर ही पंखे से लटका दी गई उक्त घटना सन्देहास्पद घटित होती है इस घटना की निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी है उन दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। ज्ञापन सोपने के दौरान बहुजन समाज पार्टी के राधेश्याम कमांडर प्रेमचंद कलोसिया जानकी लाल गैरोटिया छगन सिंह सिसोदिया विष्णु प्रसाद चौरडिया भेरुलाल परमार रवि मेघवाल अरविंद मेघवाल दशरथ बसेरा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।