logo

नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगना बाई कचरू लाल गुर्जर करेगी ध्वजारोहण

रतनगढ़ । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर नगर परिषद रतनगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सुगना बाई कचरू लाल गुर्जर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी को प्रातः 9:15 बजे पुराना पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया जाएगा ध्वजारोहण से पूर्व नगर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी ध्वजारोहण के पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान मध्य प्रदेश गान एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा एवं नगर की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा श्रीमती गुर्जर ने सभी नगर वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी हैं श्रीमती गुर्जर ने कहा है कि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व  कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश जी सकलेचा के मार्गदर्शन मैं नगर का विकास निरंतर जारी है नगर विकास के लिए समय-समय पर नगर के वरिष्ठ जनों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है हमारा प्रयास रहेगा कि इन 5 वर्षों में रतनगढ़ एक आदर्श नगर बने इसके लिए माननीय ‌ विधायक महोदय श्री ओम प्रकाश जी सकलेचा का सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा ने नगर  के  सभी नागरिकों से अपील की है कि नगर को स्वच्छ सुंदर रखें एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें एवं गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर नगर के सभी नागरिक गण गण कार्यक्रम में पधारे

Top