logo

पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते महिला ने फांसी लगा कि आत्महत्या,पीहर पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप,पुलिस जुटी जाँच में

नीमच ।जीरन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम कचोली निवासी महिला ने पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते गरुवार सुबह अपने ही घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या करली,घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ओर मोके का पंच नाम बनाकर महिला के शव को जिला अस्पताल लायागया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा।वही मामले में मृतिका के पीहर पक्ष ने महिला की हत्या की आशंका जाहिर करते हुवे मामले निष्पक्ष जांच कर दिशियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।जिला अस्पताल में म्रतक महिला के पति मंजुरशाह ने जानकारी देते हुवे बताया कि ग्राम कचोली में स्थित हमारी जमीन का विवाद हमारी माता और भाई जाकिर के साथ चला आ रहा है कई बार माता और भाई जाकिर द्वरा थाने में शिकायत भी की गई और जिसमें समझौता भी हो गया था फिर भी भाई जाकिर ओर माता के द्वरा मुझे व मेरी पत्नी को प्रताड़ित कर परेशान किया जा रहा था इस पर मेरी पत्नी ने मुझे पहले भी उनके पीछे आत्महत्या करने की बात कही थी बीते कल जब मैं कम से कहीं बाहर गया और आज गुरुवार को सुबह जब मेने मेरी पत्नी को फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया उसके बाद मेने जब बच्चों को फोन लगाया तो पता चला कि मेरी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,मेरी पत्नी शेरबानो ने मेरी माता और भाई जाकिर से परेशान होकर आत्महत्या की है,वही मृतिका के भाई और पिता अशरफ निवासी गादोला ने बताया कि हमको उनके ससुराल पक्ष द्वारा फोन पर हार्ट अटैक से मौत होना बताया था परंतु जब यहां आकर देखा तो शेर बनो के गले में फंदा लगा हुआ था शेरबानो ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या की गई है और इस हत्या के पीछे जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा है ओर मामले में अब आगे की जांच की जा रही है।

Top