नीमच ।14 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वरा जिले की विधानसभा में दो युवा सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। जिला मुख्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल और जीरन में
युवा मोर्चा द्वारा युवा मतदाता सम्मेलन आयोजित किया।सम्मेलन के दौरान युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।कार्यक्रम के माद्यम से पीएम मोदी ने प्रदेश के युवाओं को वर्चुअल संबोधित किया।विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाया जाता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से युवा सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के माध्यम से किया है युवाओं का सम्मेलन रख उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया है नीमच के पंडित अटल बिहारी वाजपेई सभागार और जीरन में युवा मोर्चा द्वारा युवा मतदाता जागरूकता राष्ट्रीय मतदाता दिवस सम्मेलन के रूप में आयोजित किया है।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वरा जिले की विधानसभा में दो युवा सम्मेलन आयोजित किए गए हैं।राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा इस बार प्रदेश के लगभग 5 लाख से अधिक नव मतदाताओं से संवाद स्थापित कर रही है। प्रदेश के लगभग 806 जगह पर यह आयोजन किया जा रहा है। हर आयोजन में नव मतदाता शामिल हुए हैं।में सभी युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। कार्यक्रम के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती चोपड़ा नपा उपाध्यक्ष रंजन परमार महेंद्र भटनागर पूर्व भाजपा अध्यक्ष हेमंत हरित आयुष कोठारी मनीष शर्मा मोहन सिंह राणावत दारा सिंह यादव योगेश जैन सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा मतदाता मौजूद रहे।