logo

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए आयोजन

नीमच आजादी की  75 वी वर्षगाठ गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जिनालय द्वारा शुक्रवार को पुस्तक बाजार के समीप स्थित दिगंबर जैन मांगलिक भवन पर झंडा वंदन किया गया इस दौरान समाज के छोटे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सुभाष चंद्र बोस झांसी की रानी भारत माता सहित विभन्न पाट अदा किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष विजय विनायक उपाध्यक्ष जयकुमार बज, महिला अध्यक्ष चमेली शाह नवीन जैन जिनागम अध्यक्ष सुनील बाकलीवाल संगीता सोडानी, प्रदीप विनायक विशाल विनायक पत्रकार राहुल जैन वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शेट्टी मौजूद रहे जिनके द्वारा अपने उद्बोधन दिए गए। कार्यक्रम का संचालन अरुणा विनायक और हर्षित विनायक द्वारा किया गया।

Top