logo

राजगढ़ से खाटूश्याम के लिए निकला पैदल यात्रियों का जत्था पहुचा नीमच,हुवा भव्य स्वागत,रात्रि विश्राम के दौरान होगी भजन संध्या

नीमच।  प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्याम प्रेमियों द्वारा राजगढ़ से खाटू श्याम के लिए पैदल यात्रियों का एक दल विगत 8 दिन पूर्व राजगढ़ से रवाना हुआ था जो आज रविवार को नीमच पहुंचा जहा तिलक मार्ग स्थित प्राचीन बावड़ी वाले बालाजी मंदिर खाटूश्याम के दरबार में मत्था टेक आशीर्वाद लिया और आरती के बाद सभी श्याम प्रेमी खाटू श्याम की पालकी लेकर जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कनावटी के लिए रवाना हुए जहां सभी यात्री रात्रि विश्राम करेंगे इस दौरान भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा,इसके बाद अगले दिन सोमवार को सभी यात्री खाटू श्याम के लिए रवाना होंगे। यात्रा में शामिल श्याम लखेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्याम प्रेमियों का परिवार हर साल राजगढ़ से खाटू श्याम के लिए पैदल यात्रा का आयोजन करता है इस वर्ष यात्रा का चौथा वर्ष है यह यात्रा राजगढ़ से 8 दिन पूर्व प्रारंभ हुई थी जो आज नीमच पहुंची है रात्रि विश्राम ग्राम कनावटी में किया जाएगा जहा शाम 7 बजे श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इस भजन संध्या में गायक कलाकार अजय पाटीदार मंदसौर,अनू भारती नीमच द्वरा बाबा के मीठे मीठे भजन प्रस्तुत किए जाएंगे,भजन संध्या के दौरान ही राजगढ़ नरेश का दरबार, छप्पन भोग,
इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा भी होगी।उक्त आयोजन ग्राम कनावटी के शारदा चौक पर आयोजित किया जाएगा। इस यात्रा में करीब 200 से अधिक पैदल यात्री शामिल है।जो  खाटू श्याम धाम पहुचेंगे ओर बाबा को निशान अर्पण किये जाएंगे।

Top