नीमच, शनिवार को विहिप व बजरंगदल कार्यकत्ताओं ने एक पिकअप को पकड़कर केन्ट पुलिस ने सुपूर्द किया, पशुकुरता अधिनियम में मामला दर्ज कर 25 पाडे और 2 पाडी जैन गोशाला चेनपुरा (जीरन) भेजा, अब मामला न्यायलय मे चलेगा तब तक पाडे-पाडी गोशाला में रहेगें। जैन गोशाला समिति के अध्यक्ष विमल कोठारी ने बताया की हमारी गोशाला गोवंश के अलावा कोई मुक पशुओ को पालने - पलवाने का कार्य करती है जीवदया करना ही हमारा, मुख्यः उद्देश्य है। पशुओं के साथ - साथ पक्षियों के लिए दाना प्रतिदिन निरन्त किया जाता है।