नीमच। सीआरपीएफ पेंशनर संघ के सदस्यों द्वारा रविवार को स्थानीय गोधाम बालाजी मंदिर परिसर में नव वर्ष मिलन समारोह एवं वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नए सदस्यों का स्वागत और 70 वर्ष पार कर चुके वरिष्ठ पेंशनरों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के दौरान पारिवारिक माहौल में विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम के संदर्भ में सीआरपीएफ पेंशनर संघ के अध्यक्ष प्रभु लाल धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ पेंशनर संघ द्वारा आज नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ पेंशन के 150 सदस्य परिवार सहित सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष पूर्ण कर चुके 10 वरिष्ठ पेंशनरों का शाल श्रीफल और मोमेंटो भेठकर सम्मान किया गया है। वही 10 नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया कार्यक्रम में पारिवारिक माहौल के साथ ही यहां मौजूद पेंशनरों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सदस्य आर एस कामले लक्ष्मण सिंह सिसोदिया,अध्यक्ष प्रभु लाल धनगर सदस्य नंदलाल सिसोदिया उपाध्यक्ष अमर सिंह कोषाध्यक्ष एल आर आर्य बाबूलाल आर्य सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे जिनके द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ बालाजी मंदिर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम का संचालन एल आर आर्य एवं आभार नंदलाल सिसोदिया द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम के अंत में पेंशनर संघ के सदस्यों व परिवार का सहभोज भी यहां आयोजित किया गया है।