सिंगोली(माधवीराजे)।वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया गया।कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा एवं प्रभारी प्राचार्य ने महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन चरित्र उनके आदर्शों और उनके विचारों को जीवन में अपने की प्रेरणा दी गई।महात्मा गांधी जीवन भर सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चले,उन्होंने भारत के लोगों को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।महात्मा गांधी भारत में एक शांतिप्रिय समाज चाहते थे,वे चाहते थे कि भारत से छुआछूत धर्म जाति संप्रदाय भाषा प्रांत आदि के आधार पर किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो।अंत में 30 जनवरी को गांधीजी की गोली मार कर हत्या कर दी गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी, जयसिंह यादव,भरतलाल चौहान, शैलेश पहाडे,जावेद हुसैन कुरैशी, हरिप्रकाश मिश्रा,हरिनारायण विश्वकर्मा,विजयकुमार एवं गुणबाला पाराशर उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न छात्र-छात्राओं ने गांधीजी के संस्मरणों को याद किया और उनको श्रद्धांजलि दी।