नीमच। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान सगराना निवासी टीना पिता कचरूसिंह जाति सौंधिया ने कलेक्टर दिनेश जैन को एक आवेदन दिया जिसमें बताया कि 23 जनवरी को सायं 5 बजे में वह अपने बाड़े में गाय बांधने गई थी तभी पीछे से पद्द्मसिंह पिता किशोरसिंह सौंधिया, जितेन्द्रसिंह पिता पद्मसिंह, शिशुपाल पिता पद्मसिंह, निहालबाई पति पद्मसिंह सभी जाति सौंधिया निवासी ग्राम सगराना द्वारा धारधार हथियारो के साथ लैस होकर बाड़े में आकर अचानक हमला करदिया।जिससे मेरे हाथ की उंगलियां टूट गई और लौहे के राढ़ सरिये से मुझे चौंट पहुंचाई जिससे मुझे शारीरिक चेट भी आई।जिसका मेडिकल जिला चिकित्सालय नीमच में पुलिस द्वारा करवाया। प्रार्थीया के पिता कचरूसिंह को अनावेदक शिशुपाल पिता पद्मसिंह द्वारा बंदूक से मारने की धौंस दी जा रही है पुलिस में लेखी रिपोर्ट दर्ज के उपरांत भी पुलिस द्वारा उनके विरूद्ध कोई दण्डात्मक कार्यवाही नही की गई। मेडिकल रिपोर्ट में हड्डिया टूटने की पुष्टि हुई फिर भी पुलिस द्वारा मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। और अभी तक दोषियों की गिरफ्तारी नही हो पाई हैं। कार्यवाही न होने से उनके हौंसले और बुलंद हो रहे है वे सरेआम धारधार हथियारो से लैस होकर मरने मारने पर आमदा है।पीड़ित द्वरा आवेदन देकर मांग कि गई कि उक्त आरोपीयो की गिरफ्तारी कर कठोर कार्यवाही की जाए।