logo

अज्ञात कारणों के चलते सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

नीमच अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को नीमच सीआरपीएफ के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खूद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।जिसे नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहा चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की इसके बाद कैंट पुलिस ने सीआरपीएफ जवान के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा है। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार सौरभ पिता तरसीम उम्र 26 वर्ष निवासी होशियारपुर पंजाब ने मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे ड्यूटी से लौटकर खूद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।गोली की आवाज सुनकर सीआरपीएफ स्टाफ के जवान मौके पर पहुँचे और जवान को जिला अस्पताल लाए। जहाँ चिकित्सको ने जवान को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद जवान का शव परीक्षण कर सीआरपीएफ के जवानों को सोपा गया। जहाँ से जवान का शव लेकर सीआरपीएफ स्टाफ पंजाब के लिए रवाना हो गए। फिलहाल जवान द्वरा आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा हैं। वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top