logo

बन्द फाटक क्रमांक 126 को पुनः चालू करने की मांग, सरपंच और पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

नीमच।  जिला मुख्यालय के समय स्थित जमुनिया कला से लख़्मी मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक 126 को पुनः चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा जिसमें बताया गया कि वह सभी ग्रामीण ग्राम जमुनिया कला व आसपास गांव के स्थाई निवासी हैं और जमुनिया कला से ग्राम लक्ष्मी के बीच रेलवे फाटक क्रमांक 126 है जो विगत लंबे समय से बंद है इस रेलवे फाटक से पूर्व में आवागमन निर्बाध रूप से चालू था जिसका उपयोग ग्रामीण व किसान एवं अन्य लोग करते आ रहे हैं ग्राम जमुनिया कला रेलवे फाटक संख्या 126 से लखमी लॉछ धामनिया भीमा खेड़ी पिपलिया आदि गांव का आवागमन प्रतिदिन होता है और जमुनिया कला के किसानों की लगभग 25% खेती रेलवे फाटक के दूसरी ओर स्थित है किंतु रेलवे विभाग द्वारा वर्ष 2015 में फाटक नंबर 126 बंद कर दिया गया जिससे किसानों को आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई उक्त फाटक को खुलवाने की मांग को लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा संबंधित विभाग को ज्ञापन भी दिए गए और विरोध भी प्रकट किया गया परंतु अब तक उक्त मामले में कोई उचित निराकरण नहीं किया गया है फाटक बंद होने के कारण ग्रामीणों और किसानों को 8 से 10 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी पड़ती है और बरसात के दिनों में यह मार्ग चारों तरफ से पानी भर जाने के कारण बंद हो जाता है जिसके कारण कोई भी व्यक्ति पैदल भी आवागमन नहीं कर सकता पूर्व में फाटक क्रमांक 126 मीटर गेज लाइन पर होने से आवागमन चालू था एवं मीटर के लाइन का जमुनिया में ठहराव स्टॉपेज भी था किंतु ब्रॉड गेज लाइन और इलेक्ट्रिक लाइन आने से इस मार्ग को पूर्णतया बंद कर दिया गया है जिससे ग्रामीण जनों और स्कूल जाने वाले बच्चों सहित किसानों को समस्या उत्पन्न हो रही है दिए गए ज्ञापन में फाटक क्रमांक 126 पुणे प्रारंभ करने की मांग की गई।

Top