नीमच। शहर के उप नगर बघाना क्षेत्र में चिकन मटन व्यवसाईयों द्वारा प्रशासन द्वारा सील की गई दुकानों को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर एक आवेदन मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में सोपा जिसमें बघाना के चिकन मटन व्यवसाययों ने बताया कि वह लोग उपनगर बघाना के निवासी होकर बघाना क्षेत्र में चिकन मटन का व्यवसाय करते हैं और परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं नगर पालिका द्वारा बघाना में चिकन मटन व्यवसाय हेतु कोई भी दुकानें आवंटित नहीं की है प्रदेश सरकार के आदेश पर प्रशासन द्वारा 9 जनवरी को बघाना स्थित सभी मटन व्यवसाययों की दुकानें सील कर दी गई जिसकी वजह से आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और परिवार की भूखे मरने की नौबत आ गई है सभी व्यवसाय बेरोजगार हो गए हैं उपरोक्त मामले में नगर पालिका और जिला प्रशासन द्वारा 10 दिन का समय बगाना में दुकानें आवंटित करने और स्थान आवंटित करने के लिए दिया गया था परंतु उससे अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक नगर पालिका द्वारा मीट व्यवसाय के लिए कोई भी स्थान आवंटित नहीं किया गया है दिए गए ज्ञापन में मटन व्यवसाईयों ने सील की गई दुकानों पर व्यवसाय करने की अनुमति की मांग की है ज्ञापन सौंपने के दौरान राजा कुरेशी मोहम्मद अयूब मोहम्मद भाई शहजाद कुरेशी मोहम्मद आशिक सहित अन्य मटन चिकन व्यवसाय मौजूद रहे।