logo

रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा मध निषेध संकल्प दिवस मनाया गया 

नीमच ।30 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच के सहयोग से  रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष दिनेश जैन और अपर कलेक्टर प्रशासक सुश्री नेहा मीना के आदेश अनुसार एवं डिप्टी कलेक्टर सहायक प्रशासक  सुश्री किरण आंजना व अतिरिक्त सीईओ संचालक अरविंद डामोर के निर्देशन में मध्य निषेध संकल्प दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रातः 11:00 बजे रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया  रेलवे स्टेशन रोड पर आने जाने वाले सभी ऑटो रिक्शा  वाहनों पर मध्य निषेध संकल्प दिवस के स्टीकर चिपकाए ओर पंपलेट बांटे गए , इसके पश्चात दोपहर 12:00 बजे शासकीय सीताराम जाजू महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मध्य निषेध संकल्प की शपथ दिलाई गई और संकल्प पत्र भी भरवा गए नशा मुक्ति अभियान पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,इसी कड़ी में दोपहर 2:30 बजे पालसोडा पंचायत के ग्राम देवीपुरा में ग्राम के नवयुवकों एवं क्रिकेट क्लब के सदस्यों को मध्य निषेध संकल्प की शपथ दिलाई गई ,संकल्प पत्र भरवाएंगे व जागरूकता चर्चा का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर रेड क्रॉस नशा मुक्ति के कार्यकर्ता सुनील तिवारी, दिनेश सैनी जीवन तिवारी, देवीलाल मौर्य, गुणवंत गोयल एवं सुगन सिंह चौहान तथा जन अभियान परिषद के एम एस डब्लू और बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी संजना ओझा,जेइन ख़ान संपत मीणा, ममता राठौर  उपस्थित थे।

Top