सिंगोली(माधवीराजे)।नगर में विराजमान वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज के सानिध्य में बघेरवाल पारमार्थिक सोसायटी मेवाड़ द्वारा प्रतिभा समारोह 31 जनवरी बुधवार को दोपहर 2 बजे पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर आयोजित किया गया जिसमें बघेरवाल समाज मेवाड़ प्रान्त के 12 वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर दो प्रतिभावान छात्रों कलशकुमार धानोत्या सिंगोली व रक्षितकुमार मोहिवाल बोराव को बघेरवाल पारमार्थिक सोसायटी मेवाड़ द्वारा लैपटाप देकर सम्मानित किया गया वहीं नगर में विराजमान मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज को सम्पूर्ण चातुर्मास के दौरान आहरचर्या में तन मन धन से सहयोग करने पर कनकबाला मोहिवाल,राजुलबाई बागड़िया व सोसरबाई धानोत्या को मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज के ग्रहस्थ जीवन के परिवार श्रेयांश जैन बड़वाह व महिलाओं द्वारा सम्मान किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण श्रेयांश जैन बड़वाह ने किया,चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन भगवतीलाल मोहिवाल, निर्मलकुमार सेठिया पुर्व कलेक्टर,श्रेयांश जैन बड़वाह, त्रिलोकचन्द सुरलाया कोटा,मुकेश धानोत्या बिजोलियाँ ने किया व मुनिश्री का प्राद प्रक्षालन करने का सौभाग्य कलश धानोत्या व रक्षित मोहिवाल को मिला।शास्त्र दान सभी महिलाओं ने किया जबकि बघेरवाल दर्पण पुस्तक का विमोचन भी किया गया जिसके बाद निर्मलकुमार पूर्व कलेक्टर ने शिक्षा-चिकित्सा, अविवाहित गरीब लोगों को आर्थिक सहायता हेतु सभी का इस और ध्यान आकर्षित किया। बघेरवाल पारमार्थिक सोसायटी के अध्यक्ष भगवतीलाल मोहिवाल ने भी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना,समाज में फैल रही विसंगतियों पर ध्यान आकर्षित किया।अगले साल अच्छे अंक लाने वाले सभी छात्रों को लैपटाप देने की घोषणा की उसके बाद मुनिश्री दर्शित सागर जी महाराज ने भी सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर बघेरवाल पारमार्थिक सोसायटी मेवाड़ के अध्यक्ष भगवतीलाल मोहिवाल, निर्मलकुमार सेठिया पुर्व कलेक्टर भीलवाड़ा,कैलाशचंद्र दुगेरिया पुर्व एसडीएम उज्जैन,नरेंद्रकुमार बगड़ा,निर्मल खटोड़,प्रकाश ठोला,पुष्पचन्द धानोत्या,निर्मल साकुण्या सहित समाजजन उपस्थित थे।