logo

चूने की लाईन डालकर व्यापारियों को दी फुटपाथ खाली करने की हिदायत

सिंगोली(माधवीराजे)।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पूरे जिले में फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त हो ऐसी मुहिम चलाई जा रही है।इसी क्रम में नीमच जिले के सिंगोली नगर पंचायत क्षैत्र में मुख्य बाजार के दोनों तरफ वाले फुटपाथ जिन पर व्यापारी अपनी दुकानों के सामान जमाकर रखते है उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए तथा आज 1 फरवरी गुरुवार को नगर के फुटपाथों पर चूने की लाईन डालकर व्यापारियों को अपने अपने सामान (अतिक्रमण) हटाने के लिए कहा गया है।शुक्रवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर फुटपाथ खाली करवाए जाएगे।उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए तहसीलदार राजेश सोनी ने बताया कि टीएल बैठक में जिला कलेक्‍टर महोदय ने सभी नगरीय क्षेत्रों में आवागमन सुलभ तथा सुचारू रहे इस बात पर जोर देते हुए कहा कि शहर अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए।सभी नगरीय क्षैत्र के फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए विशेष अभियान चलावें।सभी जगह आवागमन सुविधाजनक हो ऐसी व्यवस्था करें।जिला प्रशासन से मिले निर्देश के अनुसार सिंगोली नगर पंचायत क्षैत्र में मुख्य बाजार के फुटपाथ अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुक्रवार से शुरू होगा जो तिलस्वां चौराहे से पुराने बस स्टैंड तक चलेगा।अगले दिन आगे का फुटपाथ खाली करवाया जाएगा।अतिक्रमण हटाओ अभियान में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी विशेष रूप उपस्थित रहेंगे।तहसीलदार सोनी ने यह भी बताया कि सख्त हिदायत के बाद भी यदि कोई व्यापारी फुटपाथ पर अपने सामान रखेगा तो उस पर दंड जुर्माना किया जाएगा।

Top