सिंगोली(संवाददाता)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 2 फरवरी शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत समस्त विद्यार्थियों का बुद्धि परीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत स्थानीय गणित के विद्वान के द्वारा एक प्रश्न पत्र तैयार कर बच्चों से हल करवाया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पटवारी,मध्यप्रदेश पुलिस एवं अन्य सरकारी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों को सामूहिक रूप से विद्यार्थियों के समक्ष रखा गया।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी ने बताया इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का मानसिक विकास होगा।स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के प्रभारी डॉक्टर जयसिंह यादव ने बच्चों को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं निरंतर होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता का आयोजन शिवलाल गुर्जर एसई कोचिंग के तत्वाधान में किया गया।