logo

तहसीलदार ने मौके पर जाकर की अवैध खनन पर कार्यवाही

सिंगोली(माधवीराजे)।तहसील क्षेत्र में गुरुवार को शासकीय भूमि पर किये गए अवैध खनन के खिलाफ अधिकारियों ने कार्यवाही की।ग्राम पंचायत धारडी के गांव अरनिया में दबंगों द्वारा किये जा रहे सरकारी जमीन पर अवैध खनन की शिकायत ग्रामीण पिछले कई दिनों से कर रहे थे।गांव के लोगों की शिकायत पर सिंगोली तहसीलदार राजेशकुमार सोनी गुरुवार को शाम 4 बजे अरनिया गांव के समीप अवैध खनन स्थल पर जाकर गैर कानूनी खनन का निरीक्षण किया।तहसीलदार श्री सोनी ने बताया कि अरनिया के 58/1 रकबा 8.664 है.मे से 2.111 है.मद कमदल शासकीय भूमि पर 30*25*3 फुट गहराई तक माफियाओं द्वारा खनन कर दिया गया है जो देखने में काफी पुराना नजर आता है।नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि ये गेर कानूनी खनन करने वाले नजदीकी गांव के ही दबंग है जो रसूखदार भी है।खनन की गई खसरा क्रमांक 58/1की भूमि शासकीय है।तहसीलदार राजेश सोनी ने बताया कि सरकारी भूमि पर दबंगो द्वारा किये गए अवैध खननकर्ता की जांच कर अवैध खनन में उपयोग की गई जेसीबी टेक्टर व अन्य उपकरण जब्ती में लेकर खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।हमारी राजस्व टीम द्वारा मौकास्थल का पंचनामा बनाकर माइनिंग इंस्पेक्टर व उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।कार्यवाही के दौरान तहसीलदार राजेशकुमार सोनी, माइनिंग इंस्पेक्टर,मोजा पटवारी अरविंद जादोन,कोतवाल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Top