logo

सीएम राइज शा.क.उ.मा.विद्यालय केंट में विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क बस सेवा का हुवा शुभारंभ

नीमच स्थानीय सीएम राइज स्कूल नीमच केंट में मध्यप्रदेश शासन की ओर से विद्यार्थियों हेतु निःशुल्क बस सुविधा का प्रारंभ नीलेश पाटीदार विधायक  प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य मनीष शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, अमन दिवान भाजपा मण्डल  उपाध्यक्ष, रामकृपाल पाराशर मण्डल  महामंत्री के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजन अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य केएस जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में अवगत कराया कि सीएम राइज विद्यालय   उत्कृष्ट और सर्व सुविधा युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की परिकल्पना पर आधारित मध्यप्रदेश शासन  की एक  महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत सभी वर्गों के गरीब विद्यार्थियों को भी वो सभी सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त हो जो किसी प्रायवेट स्कूल में सशुल्क मोटी फीस देकर प्राप्त होती हैं।इसी कड़ी में आज सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी  निःशुल्क बस सुविधा मिलने जा रही हैं।   अपने उद्बोधन में विधायक  प्रतिनिधि नीलेश पाटीदार  ने कहा कि सरकारी स्कूलों  के इतिहास  में प्रथम बार निशुल्क  बसो की सुविधा  की विद्यार्थियों को उपलब्ध  हुई है ।मध्यप्रदेश शासन कृत संकल्पित है जन सामान्य के बच्चों को भी  प्रायवेट स्कूलों से भी बेहतर सर्वसुविधायुक्त गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध हो, श्री पाटीदार ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षको से आव्हान किया कि आप और हम सभी को मिलकर सीएम राइज के विजन और मिशन  को साकार करना है और  बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना है है,इस अवसर पर सम्पूर्ण  विद्यालय  परिवार और विद्यार्थियों  व पालकगण का उत्साह  देखते ही बनता था ।सभी बसों का श्रीगणेश पंडित चन्द्रशेखर शर्मा द्वारा पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ आरती कर किया गया।ओर सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला  धीर ने किया एव आभार उप प्राचार्य महेश  शर्मा ने व्यक्त किया ।

Top