नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नीमच में इको क्लब द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व आद्र दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुऐ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.के.एल.जाट ने मानव जीवन मे आद्र भूमि के महत्व को बताया,इको क्लब प्रभारी डॉ. प्रभावती भावसर ने बताया, कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों मे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना हैl इस अवसर पर इको क्लब द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शिवम लोन मयंक आर्य दुर्गेश पाटीदार एवं सपना आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान इको क्लब समिति सदस्य।डॉ कोमल चौधरी प्रो.पुष्पकांत भटनागर उपस्थित रहे।